Headlines

आज का शेयर बाजार लाइव – Share Market live

शेयर बाजार लाइव – Share Market live

शेयर बाजार लाइव में www.stockstar.in के लिए स्टॉक बाजार के लाइव का विश्लेषण किया जाता है । यह मुख्य रूप से स्टॉक स्टार वेबसाइट के लिए ही प्रकाशित किया जाता है । इस विश्लेषण के अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए थोड़ी थोड़ी देर के बाद रिफ्रेस करने की आवश्यकता होती है । यहाँ किया जाने वाला विश्लेषण का उद्देश्य मात्र समझ को बढ़ाना है, किसी भी प्रकार के क्रय-विक्रय हेतु प्रेरित करना नहीं है ।

शेयर बाजार लाइव - Share Market live
Share Market 16/05/2024

ध्यातव्य : हम विशेष रूप से यह बताना चाहते हैं की कोई भी क्रय-विक्रय स्वयं के दायित्व पर ही करें, आपके किसी भी क्रय-विक्रय से होने वाले लाभ-हानि के सम्बन्ध में हम किसी प्रकार का दायित्व अस्वीकार करते हैं ।

आज का शेयर बाजार

  • लाल रंग की रेखा प्रथम समर्थन या प्रतिरोध का संकेत करती है।
  • हरे रंग की रेखा दैनिक चक्रानुसार मध्यम समर्थन-प्रतिरोध का संकेत करती है।

BSE Sensex

आज सेंसेक्स लगभग 341 अंक ऊपर 73338 पर खुलकर लगभग 58 अंक ऊपर 73396 तक गया। लेकिन फिर ऊपरी प्रतिरोध से फिसलकर एकतरफा गिरावट का शिकार हो गया कर गिरते हुये 72721 के निम्नतर स्तर पर दोपहर ग्यारह बजे समर्थन प्राप्त करके फिर ऊपर की ओर चढ़ना आरम्भ किया।

BSE Sensex
BSE Sensex

Nifty 50

इसी प्रकार निफ्टी 50 लगभग 119 अंक ऊपर 22319 पर खुलकर लगभग 11 अंक ऊपर 22330 तक गया। लेकिन फिर ऊपरी प्रतिरोध से फिसलकर एकतरफा गिरावट का शिकार होकर गिरते हुये 22105 के निम्नतर स्तर पर दोपहर ग्यारह बजे समर्थन प्राप्त करके फिर ऊपर की ओर चढ़ना आरम्भ किया।

Nifty 50 chart 16 may 2024 12:50 pm
Nifty 50 chart 16 may 2024 12:50 pm 30 m Chart

दोपहर बाद ऊपर उछाल का एक जोड़दार प्रयास हुआ किन्तु विफल हो गया।

दोपहर बाद का निफ्टी

आधे घंटे बाद साढ़े बारह बजे शेयर बाजार ऊपर जाने में असफल होने का संकेत देने लगा। नीचे की ओर गमन करते हुये देखा जा रहा है और देखना ये है कि 22100 पर समर्थन ले पाता है या नहीं। यद्यपि एक बार 1:15 बजे 22100 पर समर्थन लेता हुआ दिखाई दे रहा था तथापि अधोगामी होता हुआ ही प्रतीत हो रहा है।

Nifty 50 chart 16 may 2024 1:00 pm - 30 m Chart
Nifty 50 chart 16 may 2024 1:10 pm – 30 m Chart

समर्थन को तोड़ते हुये निफ्टी अधोगामी हुआ

दोपहर 1:16 बजे निफ्टी मुख्य समर्थन 22100 का उल्लंघन करते हुये अधोगामी हो गया और इसके बाद 22000 के प्रमुख समर्थन लेने की आश बनाते हुये बाजार चल रहा है।

यहां आकर बाजार के उर्ध्वगामी होने की संभावना नगण्य होते दिख रही है। दोपहर डेढ़ बजे के उपरांत प्रथम समर्थन से नीचे जाकर द्वितीय समर्थन 22060 (22050) पर समर्थन प्राप्त करते हुये शेयर बाजार।

Nifty 50 chart 16 may 2024 1:00 pm - 30 m Chart
Nifty 50 chart 16 may 2024 1:20 pm – 30 m Chart

ऊर्ध्वगमन के संकेत

आज के निम्नतम समर्थन स्तर 22050 पर बाजार में पुनः क्रेताओं का विश्वास जगता हुआ प्रतीत हो रहा है और कुछ दिनों से बाजार का जो व्यवहार बना हुआ है अंतिम घंटे में उर्ध्वगामी होने का उस दिशा में जाने के संकेत मिलते दिखे। 2:00 बजे निफ्टी 22100 के ऊपर पहुंच चुकी है। आगे पुनः ऊर्ध्वगमन के ही संकेत।

Nifty 50 chart 16 may 2024 2:00 pm - 30 m Chart
Nifty 50 chart 16 may 2024 2:00 pm – 30 m Chart

बाजार उर्ध्वगामी हुआ

2:30 बजे के उपरांत ऊर्ध्वगमन का संकेत सार्थक हुआ और तीव्र गति से अंतिम घंटे में बाजार उर्ध्वगामी हो गया। तथापि प्रतिरोध रेखा को भंग करने में सक्षम होगा यह संदेह दृढ़ता के साथ उपस्थित है।

तथापि क्रेताओं का विश्वास बढ़ता हुआ दिख रहा है और संभव है कि उर्ध्वगामी होते हुये आज का शेयर बाजार 22300 के प्रतिरोध स्तर का उल्लंघन करते हुये और ऊपर जाकर विराम करे।

Nifty 50 chart 16 may 2024 2:45 pm - 30 m Chart
Nifty 50 chart 16 may 2024 2:45 pm – 30 m Chart

निफ्टी 22500 की ओर

यदि निफ्टी 22330 के स्तर से ऊपर जाता है तो अंतिम क्षणों में तीव्र उछाल की संभावना बनती हुयी। 3 बजने से पहले ही बाजार निफ्टी 22300 के प्रतिरोध स्तर से ऊपर निकल पड़ी और एक बड़ी उछाल संभावित।

3:00 बजे से निफ्टी 22500 की ओर अग्रसर होती हुई देखना ये है कि इसमें कितनी सफल हो पाती है।

Nifty 50 chart 16 may 2024 3:00 pm - 30 m Chart
Nifty 50 chart 16 may 2024 3:00 pm – 30 m Chart

निफ्टी 203 अंक चढ़कर 22403 पर बंद हुआ

इस प्रकार आज का बाजार (Nifty 50) 22300 के प्रतिरोध स्तर का उल्लंघन करते हुये अंतिम घंटे में 22500 के निकट पहुंचने का प्रयास करते हुये 22403 पर बंद हुआ। दिन भर जो बाजार नीचे फिसलता रहा अंतिम घंटे में वो 203 अंक चढ़कर 0.92% ऊपर हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 676 अंक का उछाल लगाकर 0.93% ऊपर 73663 पर बंद हुआ।

आज के बाजार में होने वाला उतार-चढ़ाव कैंडल के अनुसार सरलता से समझ योग्य था

Mrket Closed 22403 (Nifty 50)
Mrket Closed 22403 (Nifty 50)

यदि कल के बाजार की सभावना पर विचार करें तो यदि ऊपर की और बढे तो निफ्टी 22500 से 22550 के मध्य रहने की संभावना बनती है। यदि 22550 को भी पार कर जाये तो और ऊँची छलांग 22700 तक भी गमन करने का प्रयास कर सकती है। वहीं यदि समर्थन का विचार करें तो 22300 एक सबल समर्थन की भूमिका निभा सकता है।

पुनः अगले दिन के शेयर बाजार लाइव देखने के लिये पधारें : https://karmkandvidhi.com/share-market-live/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *