Headlines

आज का शेयर बाजार – Stock Market Today : 15/05/2024

 आज का शेयर बाजार – Stock Market Today : 15/05/2024

आज का शेयर बाजार में हम आज के दिन के शेयर बाजार का अध्ययन करते हैं उसे समझने का प्रयास करते हैं और साथ ही उसके अगले प्रभाव का आकलन लगाने का प्रयास करते हैं। यह समझ बढ़ाने मात्र का उद्देश्य है इसके आधार पर किसी प्रकार की कोई खरीद-बिक्री न करें, स्वविवेक से करें। 

आज का शेयर बाजार

आज 15 मई को भारतीय शेयर बाजार लगभग स्थिर ही रहा यद्यपि लाल निशान के साथ बंद हुआ है। 96 अंक ऊपर से 73200 पर सेनेक्स खुला था जिसने उच्चतम 73301 को और न्यूनतम 72822 को स्पर्श करके 72987 पर 117.58 अंक नीचे जो कि 0.16% नकारात्मक है पर बंद हुआ। 

sensex-chart

 Nifty 50 भी लगभग इसी प्रकार लगभग 58 अंकट ऊपर खुलकर उच्चतम 22297 को स्पर्श करके निम्नतम 22151 को भी स्पर्श करके लगभग 100 पॉइंट के मध्य रहते हुये 17.3 अंक नकारात्मक जो कि 0.08% लाल निशान में बंद हुआ। 

आज के बाजार को यदि स्थिर कहा जाय तो सही होगा। आज निफ्टी को 22300 पर प्रतिरोध बिंदु का सामना करना पर और उसे पार नहीं कर सका साथ ही नीचे समर्थन बिंदु 22100 पर प्राप्त था जिसके मध्य बाजार सिमटा रहा। 

कल के बाजार के संबंध में यही कहा जा सकता है कि संभवतः बाजार किसी समाचार की प्रतीक्षा कर रहा है और समाचार के अनुसार परिक्रिया करते हुये ऊपर या नीचे की ओर आगे बढ़ेगा। किन्तु आज का अंतरराष्ट्रीय बाजार सकारात्मक दिख रहा है जिस कारण भारतीय बाजार के लिये भी ऊपर की और चढ़ने की अधिक संभावना बनती दिख रही है। 

एक बार यदि निफ्टी 22300 के प्रतिरोध को पार कर जाये तो 22500 तक पहुंच सकता है। 

नोट : किसी भी प्रकार की खरीद-बिक्री स्वयं के उत्तरदायित्व पर ही करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *