5 Paisa में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें – Step by step
5 Paisa में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें – Step by step
5 Paisa एक अच्छा ब्रोकरेज है जहां बहुत सारे उपभोक्ता ट्रेडिंग करते हैं। यदि आप भी ऑनलाइन 5 पैसा का डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो यहां चरणबद्ध तरीके से पूरी प्रक्रिया बतायी गई है जिससे आप लाभान्वित हो सकते हैं।
यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने के इच्छुक हैं अथवा ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक डीमैट अकॉउंट की आवश्यकता होती है। यहाँ 5 पैसा प्लेटफार्म पर अपना एक डीमैट अकॉउंट खोलने की पूरी जानकारी हिंदी में दी गयी है जो आपके लिये विशेष उपयोगी हो सकती है। यदि आप 5 पैसा में डीमैट अकॉउंट खोलने की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
डीमैट अकाउंट क्या होता है
डीमैट अकाउंट या डीमटीरियलाइज़्ड अकाउंट, आपको सिक्योरिटीज़ मार्केट में ट्रेड करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टॉक, म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF), बॉन्ड आदि जैसी सिक्योरिटीज़ होल्ड करने की अनुमति देते हैं अर्थात होल्ड किया जाता है। डीमैट अकाउंट SEBI द्वारा नियंत्रित किया जाता है एवं NSDL और CDSL द्वारा समर्थित हैं, और वे आपको खरीदी गई सिक्योरिटीज़ को स्टोर करने की अनुमति देते हैं।
डीमैट अकाउंट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document)
पहचान का प्रमाण : पहचान पत्र के लिये वोटर ID, PAN कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग किया जा सकता है।
पते (Address) का प्रमाण : पते के प्रमाण हेतु राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, वोटर ID या आधार कार्ड, इनमें से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है।
आय का प्रमाण : आय के प्रमाण हेतु इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), हाल ही की सेलरी स्लिप, करंट बैंक का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, या कैंसल किया गया पर्सनलाइज़्ड चेक इनमें से किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है।
डीमैट अकाउंट खोलने का शुल्क : जहाँ तक डीमैट अकाउंट के लिये शुल्क की बात है अथवा ट्रांजक्शन चार्ज की बात है तो ये सभी ब्रोकरेज की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानना चाहिये क्योंकि ये समय समय पर बदलते रहते हैं। विभिन्न योजनाओं के आधार पर भी भिन्न-भिन्न होते हैं। वर्त्तमान 2024 मई में यह निःशुल्क है तथापि किसी भी परिवर्तन के लिये आधिकारिक वेबसाइट से या कंपनी से जानकारी प्राप्त करें।
ये 5paisa के साथ डीमैट अकाउंट खोलने के साथ शामिल शुल्क हैं.
- ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का शुल्क : एक बार रु 0 (मुफ्त)
- डीमैट अकाउंट खोलने का शुल्क : एक बार रु 0 (मुफ्त)
- ट्रेडिंग के लिए AMC या वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क : वार्षिक फीसरु 0 (मुफ्त)
- डीमैट अकाउंट के लिए AMC या वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क : वार्षिक फीस ₹300/
डीमैट अकाउंट कैसे खोलें
5paisa के साथ डीमैट अकाउंट खोलने के पूरी जानकारी चरण-दर-चरण स्क्रीन शॉट के साथ नीचे दी गयी है :
प्रथम चरण : डीमैट अकाउंट खोलने के लिए यदि कंप्यूटर से खोलना हो तो सर्प्रथम 5paisa की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.5paisa.com/) पर जाएं। यदि मोबाईल से अकाउंट ओपन करना हो तो प्ले स्टोर से 5paisa ऐप डाउनलोड करें :
आपके सामने ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार 5 paisa का वेबसाइट पेज खुलेगा। इसमें आपको एक जगह जिसे नीले रंग के तीर निशान से चिह्नित भी किया गया है मोबाइल नंबर देने के लिये बॉक्स मिलेगा और उसके आगे Open Account Now बटन मिलेगा। यह बटन और भी कई जगहों पर दिखेगा। जिस बॉक्स में मोबाइल नाम डाला गया है उसके आगे वाले बटन पर क्लिक करें। फिर आपके सामने अगला पेज खुलेगा :
इस पेज पर पहले बॉक्स में आपका मोबाइल नंबर दिखेगा और दूसरे बॉक्स में आपको 4 अंकों वाला OTP भरना है जो दिए गए मोबाइल नंबर पर सन्देश में प्राप्त होगा। मोबाइल मैसेज से OTP 4 अंको वाला दूसरे बॉक्स में भरें। पुनः नीचे प्रोमो कोड का बॉक्स मिलेगा उसमें यदि आप चाहें तो हमारा प्रोमो कोड दे सकते हैं – DIGA008 , फिर Continue पर क्लिक करें। फिर आपके सामने अगला पेज खुलेगा :
इस पेज पर आपको पहले बॉक्स में अपना ईमेल डालना है। ईमेल भरकर फिर से Continue पर क्लिक करें। फिर आपके पास अगला पेज खुलेगा जिसमें 6 अंकों का OTP माँगा जायेगा।
अपना ईमेल चेक करें और जो 6 अंकों का OTP मिला हो वह इस पेज पर OTP बॉक्स में भरें, सही सही OTP भरने के बाद अगला पेज खुलेगा :
- यहाँ पहले बॉक्स में आपको अपना PAN नंबर देना होगा,
- दूसरे बॉक्स में DOB जन्मतिथि भरें,
- तीसरे बॉक्स में PAN Card पर जो नाम अंकित हो वही नाम भरें।
- फिर Continue पर क्लिक करें।
तत्पश्चात EKYC Process का पेज खुलेगा जिसमें अन्य सभी जानकारी सही-सही भरना होगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कॉल का जो बटन दिख रहा होता है उस पर क्लिक करें फिर आपके सामने मैसेज बॉक्स दिखेगा जिसमें ये मैसेज मिलेगा :
Hi..!
Our executive will get in touch with you on the call to help in opening the Demat Account
Call Me बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास कंपनी से सहयोगकर्ता का कॉल आएगा और आपको पूरी प्रक्रिया में मदद किया जायेगा।
ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें फिर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें। सत्यापन के लिये आपको वास्तविक समय अर्थात लाइव में सेल्फी अपलोड करनी होगी।
अपना अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए फॉर्म पर ई-साइन करें.
किसी भी प्रकार की सहायता के लिये कंपनी के कस्टमर केयर में भी कॉल कर सकते हैं।
5paisa कस्टमर केयर का नंबर : Support Desk Helpline: 8976689766
Email: support@5paisa.com
मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।